Thursday, September 6, 2018

कविता - "फैशन की मार"

भीतर से जैसे बाहर से वैसे,
लुप्त हो गए लोग कुछ ऐसे।

सादा जीवन उच्च विचार
सादगी का देखा दौर था,
नैतिकता पर  खरा उतरा
वो शख्स ही कोई और था।

दिखावा और आकर्षक
झूठे गर्व के है लक्षण,
केश वेश व आभूषण
फैशन अब बना प्रदर्शन।

कलाकारों का  कला बोध
समाज का यह सौंदर्य बोध,
फैशन की मर्यादा  लांघकर
सभ्यता की जड़े न देना खोद।

फैशन की अंधी रफ्तार में
फूहड़ता का जहर न पीना,
पुरानी चीजो को सजोने की आदत है इसे
मेरे मुल्क को इतनी बड़ी  सजा ना देना।

युवा वर्ग से  भरी आह्वान
संस्कारो से होता जग में सम्मान,
फैशन से ना  नैया पार होगी
भारत के स्वाभीमान की हार होगी।।
                                             - pk dahiya




1 comment:

  1. Your probabilities of hitting it huge on a low volatility slot are small in comparison with} a highly volatile slot. Slot machines are games of likelihood by which a Random Number Generator is rapidly picking random numbers that correspond to sport outcomes. You work together with the game by wagering a bet, which gives you the chance to engage a mechanism that instructs the game to take a snapshot of 코인카지노 the current random number.

    ReplyDelete

कविता - एक " माँ "

ज़िन्दगी ने थका सा दिया है मुझे बस तेरे खातिर ही जी रही हूँ  मैं, हर गम को  सीने में दफन कर आसुंओ का सैलाब पी रही हूँ मैं। संघर्षों ने ...